श्रीझूलेलाल मंदिर सिन्धी कॉलोनी राजापार्क जयपुर में पंडितजी के सांधिय में आज शुक्रवार 2 जून को श्रीझूलण साई के पंजरे भजन कीर्तन आरती पल्लव प्रार्थना की जाकर प्रसादी वितरित की। इससे पूर्व सतगुरु स्वामी टेऊंरामजी महराज के 20वे दिन चालीहा पर श्री प्रेमप्रकाश ग्रंथ का पाठ, 16 शिक्षाए, सतनाम साखी मंत्र व आरती की गई। अध्यक्ष शंकर आसनानी ने बताया की कार्यक्रम में प्रिया नानकनी, हेमा मंशानी, ऋतु परमाणी, वंदनाजी गीता वासवानी, रिया गुरबाणी मोनिका चेतवानी, दिव्याजी, हेमा मोटवानी, वर्षाजी, रजनीजी मातृशक्ति, किशन देवनानी नारायणदास बालानी, पुरषोत्तम मणि जेठानंद किशन रामचंदानी लवकुमार वासुमल सहित अनेकों भक्तजन शामिल हुए। शंकर आसनानी, अध्यक्ष, अमरलाल साहिब मंडल सिन्धी कॉलोनी राजापार्क जयपुर।
(Visited 70 times, 1 visits today)