मर्यादा मूर्ति सतगुरू स्वामी हरिदास राम जी महाराज का 23वां पुण्यतिथि

Listen to this article

महानिवार्ण उत्सव प्रारंभवैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा गीता, श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का हुआ शुभारंभ जयपुर। पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडल के चतुर्थ पीठाध्यक्ष मर्यादामूर्ति सतगुरू स्वामी हरिदास राम जी महाराज का 23 वां पांच दिवसीय पुण्यतिथि महोत्सव 6 सितंबर (बुधवार) से प्रारंभ हुआ, जिसका समापन 10 सितंबर (रविवार) को विशाल आम भंडारे के साथ होगा।बुधवार की प्रातः काल वेला में प्रातः 7:00 बजे प्रार्थना, वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा श्रीमद् भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का पूजन, संत महापुरुषों का सत्संग तत्पश्चात श्रीमद् भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का शुभारंभ हुआ। पंच दिवसीय उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 एवं सांय काल 5 से 7 बजे तक प्रार्थना, सत्संग ,गुरु महाराज जी की प्रवचन कैसेट, आरती एवं (पल्लव) आशीर्वाद का कार्यक्रम होगा। श्री अमरापुर दरबार जयपुर संतो ने बताया कि गुरु महाराज जी की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए पंच दिवसीय महा निर्माण दिवस के उपलक्ष में भजन सत्संग के साथ साथ अनेको सेवा कार्य किए जाएंगे । संत महात्माओं द्वारा गुरु महाराज के द्वारा जनजीवन पर किए गए उपकार पर प्रकाश डाला जाएगा।जन्माष्टमी महोत्सव संतों ने बताया कि गुरुवार 7 सितंबर को “श्री कृष्ण जन्माष्टमी” के उपलक्ष में प्रातकाल नित्य नियम के पश्चात श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में हवन यज्ञ एवं विशेष पूजा का कार्यक्रम होगा। भगवान श्री कृष्णा लड्डू गोपाल की मनमोहक झूला झांकी सजाई जाएगी! भगवान को माखन मिश्री एवं विविध प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा सांय काल नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा राधा कृष्ण के स्वरूपों का सुंदर दर्शन होगा। रात्रि 12:00 बजे संकीर्तन व भगवान के जन्म के समय लड्डू गोपाल अभिषेक पूजा, एवम मनमोहक श्रृंगार कर आरती की जाएगी, तत्पश्चात खीर प्रसाद का वितरण होगा।श्री अमरापुर स्थान जयपुर

(Visited 14 times, 1 visits today)