भारद्वाज ने दिवाली की राम श्याम के लिए कार्यालय पर रखा कार्यक्रम, करीब 4000 लोग हुए शामिल जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सोमवार को कार्यालय पर दीपावली की रामा-श्यामा का कार्यक्रम रखा। भारद्वाज से रामा- श्यामा करने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से करीब 4000 लोग आए। सभी लोगों ने साफा और माला पहनाकर भारद्वाज का स्वागत किया और दीपावली की शुभकामनाएं दी। भारद्वाज भी सभी से आत्मीयता से मिले और सभी को मुंह मीठा कराकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से ही हम सभी मिलकर सांगानेर में इतने जनहित के कार्य करवा पाए। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है, अगली दिवाली तक हम सांगानेर को आदर्श विधानसभा बनाने की दिशा में काफी अग्रसर हो चुके होंगे। कार्यक्रम में आए जन समूह ने भारद्वाज को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।लोगों के साथ लिया अन्नकूट प्रसादी का आनंद विधानसभा में विभिन्न जगहों पर सोमवार को अन्नकूट प्रसादी का आयोजन भी किया गया। सभी अन्नकूट प्रसादी में भारद्वाज ने भी शिरकत की। भारद्वाज ने सभी के साथ पंगत प्रसादी का आनंद लिया। यहां भी उन्होंने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
अगली दिवाली तक सांगानेर विधानसभा को बनाएंगे आदर्श
(Visited 7 times, 1 visits today)