जयपुर – विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने सोमवार को दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर आयोजित बैठक में दिया कुमारी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट हो कर पूरे प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने का आवाह्न किया। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह राजस्थान के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है और इनके कारनामों के कारण राजस्थान पाँच साल पिछड़ गया है। दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान को प्रगति के पथ पर फिर से चलाने के लिए डबल इंजन की सरकार जरुरी है।त्योहार की व्यस्तताओं के बीच दिया कुमारी के जनसंपर्क अभियान जारी है जिनके माध्यम से वे ‘हर घर, हर वोटर’ तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से काम कर रही हैं। दिया कुमारी ने स्नेह मिलन समारोह के दौरान क्षेत्र के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करके राजस्थान में ‘सुशासन’ वाली सरकार बनाने की अपील की।जनसंपर्क के दौरान दिया कुमारी को क्षेत्र की जनता व्यापक समर्थन मिल रहा है। ख़ासकर क्षेत्र की महिलाओं में दिया कुमारी को लेकर गजब का उत्साह है। उन्होंने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि दिया कुमारी क्षेत्र में और भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में महिलाओं के सम्मान की रक्षा करेंगी।
जनसंपर्क कार्यक्रमों के दौरान दिया कुमारी को युवाओं और नए मतदाताओं का भी समर्थन मिल रहा है। युवा जहाँ कांग्रेस के कुशासन से परेशान होकर भाजपा की सरकार बनाना चाहते हैं वहीं नए मतदाता केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज से खासे प्रभावित हैं।
दिया कुमारी ने दीपावली इसने मिलन में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों से की मुलाकात।
(Visited 19 times, 1 visits today)