एसीबी में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Listen to this article

एसीबी में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया एसीबी में उत्कृष्ट कार्य के लिए 47 अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित जयपुर, 26 जनवरी। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के मुख्यालय, जयपुर में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान महानिदेशक, एसीबी ने अपने संबोधन में कहा की हम सब के लिए यह बेहद गर्व की बात है की भारत ने 75 वर्षो में एक गणतंत्र के रूप में निरंतर विकास कि ओर अपने कदम बढ़ाए है इसलिए आज विश्व पटल पर देश के योगदान को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपने सपनों का भारत साकार करने के लिए पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करें जिसेसे हर नागरिक को न्याय और समानता मिले। उन्होंने एसीबी की पूरी टीम को कहा की , “हमारे लिए सही मायनों में आजादी तब होगी जब किसी भी आमजन को भ्रष्टाचार का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है।”उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए डीजी डिस्क और प्रशस्ति पत्र किये प्रदान महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरडा द्वारा समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजी डिस्क और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विशनाराम विश्नोई, श्री अमित सिंह, श्री विक्रम सिंह परमार श्री ज्ञान सिंह चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस श्री अभिषेक पारीक, श्री नवल किशोर मीणा, पुलिस निरीक्षक श्री श्याम कुमार, श्रीमति अनिता मीणा, श्री सीताराम सोनी, श्री पुरूषोत्तम, डॉ० सोनू शेखावत, सहायक उप निरीक्षक श्री रामजीलाल, श्री बाल कृष्ण श्री रीतराम सिंह, श्री शिवराज सिंह, श्री हनुमान प्रसाद श्रोत्रिय, श्री रमेश चन्द, मुख्य आरक्षक श्री हवा सिंह, श्री दीपू चन्द, श्री विनय कुमावत, श्री मुकेश कुमार सैनी, श्री मदनलाल, श्री अशोक कुमार सैनी, श्री जितेन्द्र सिंह, कानिस्टेबल श्री सुभाष महावर, श्री शाहरूख खान, श्री सुभाष कुमार, श्री प्रकाश, श्री प्रकाश चन्द, श्रीमती राजबाला, श्री विश्राम चौधरी, श्री उमेश टेलर को महानिदेशक डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, में पदस्थापित (मंत्रालयिक सेवा) सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दलपत सिंह, श्री दिलीप सिंह, श्री गणेशराम पंवार, वरिष्ठ सहायक श्री नरपत सिंह, मुख्य आरक्षक श्री राकेश कुमार, श्री जीवण राम, कानिस्टेबल श्री रामलाल, श्री रामकरण, श्री विजय कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री भंवर सिंह, श्री लोंगाराम, श्री बंशी लाल, कानि. चालक श्री हरसहाय एवं च.श्रे. कर्मचारी श्री कमल किशोर शर्मा को भी एसीबी के महानिदेशक श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञान प्रकाश नवल ने मंच संचालन किया।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान

(Visited 5 times, 1 visits today)