आतंकियों के खिलाफ जनाक्रोश की साक्षी बनी बड़ी चौपड़ जयपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर चल रही है। देश भर में जारी प्रदर्शनों के बीच जयपुर के ऐतिहासिक बड़ी चौपड़ पर शुक्रवार शाम को हजारों की संख्या में सर्व समाज और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और संत समाज के नेतृत्व में जनाक्रोश सभा की गई। जनकपुर सभा में जयपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल, सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य, किशनपोल से भाजपा नेता चंद्र मनोहर बटवाड़ा समेत बड़ी संख्या में सामाजिक- राजनीतिक और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आमजन शामिल हुए।
(Visited 16 times, 1 visits today)