अगर है आश आनंद की तो जाओ गुरुदेव की शरण सतगुरू स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज सदगुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज का महानिर्वाण दिवस, पुण्य तिथि उत्सव जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुरा स्थान जयपुर में श्री प्रेम प्रकाश संप्रदाचार्य 1008 आचार्य सतगुरू स्वामी टेंऊराम जी महाराज के पंच दिवसीय महानिर्वाण दिवस के द्वितीय दिवस पर संत महापुरुषों द्वारा आचार्य श्री की महिमा का गुणगान किया गया।उत्सव का प्रारंभ प्रातः 06 बजे हवन यज्ञ अनुष्ठान के साथ हुआ, नित्य नियम प्रार्थना, भजन, सत्संग तत्पश्चात हाजरा हजूर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी से भक्ति का रसपान कराया गया। गुरुवर ने अपनी वाणी में बताया की अगर हमें अपने जीवन में आनंद की प्राप्ति चाहिए तो हमें गुरुदेव की शरण में जाना होगा, बिना गुरु की शरण में जाए परमधाम को प्राप्त नहीं किया जा सकता है।सतगुरु की शरण बिना भव सिंध तरे ना कोई।चालीसा का पाठ हुआ।संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया की आचार्य श्री के पंच दिवसीय 82 वें महाननिर्वाण दिवस शनिवार के पावन दिवस पर सेवा कार्य के अंतर्गत होम्योपैथिक परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत तकरीबन 200 लोग लाभान्वित हुए।उसव के तहत बाहर पुलाव प्रसाद के साथ जल सेवा, शर्बत सेवा, छाछ सेवा आदि की जा रही है ।11 जून मंगलवार के दिन पंच दिवसीय सदगुरू स्वामी टेऊराम जी महाराज के 82 वे वरसी उत्सव समापन पर पाठों के भोग के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
आओ गुरु की शरण में। सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज
(Visited 36 times, 1 visits today)