रॉयल सिंधी महिला ग्रुप द्वारा सिंधी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिंधु भवन हेमू कालानी सर्कल सेकंड बी रोड पर राखी सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न तरह की स्टॉल्स लगाई जाएगी जो महिलाओं को निशुल्क मुहैया करवाई जाएगी जिसमें समाज की महिलाएं राखियां ज्वेलरी कॉस्मेटिक कुर्तियां साड़ियां होम डेकोर आयुर्वेदिक स्टॉल उदयपुर के आउटफिट्स व अन्य कई तरह के सामग्री एक ही छत के नीचे बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी जानकारी अन्य जानकारी देते हुए भूमि कृपलानी व डॉ रेखा धनकानी ने बताया कि सितंबर माह से समाज के ज़रूरतमंद कन्याओं की मदद सहित कई अन्य योजनाएं बना रखी है जिन पर काम हो रहा है इस राखी सावन मेले में संस्था के पदाधिकारी दीपा ठारवानी अनीता भावनानी प्रिया मेघंराजानी निशा अयानी मोना हरवानी रितिका मनवानी पूजा चदांनी भावना मोटवानी रिद्धि गोकलानी भावना माखीजा निशा टेकवानी नीतू विधानी मीना जेठवानी रश्मि धनकानी संगीता आवतानी ममता मननानी सोनिया सावलानी टिशा गिदवानी कंचन खेमानी का विशेष सहयोग रहेगा
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास।
(Visited 48 times, 1 visits today)