पुर्व अध्यक्ष चंदीराम का दूसरा दांव। पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत महानगर जयपुर। सिंधी समाज की सबसे बड़ी संस्थान पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महानगर जयपुर के चुनाव को लेकर सूत्रों से बड़ी खबर चंदीराम राघानी खुलकर आए मैदान में अपने प्रत्याशी का किया खुलकर समर्थन। बताया जा रहा है कि इससे पहले इन्हीं के द्वारा चंद्र प्रकाश खेतानी को मैदान में उतारा गया था। अब 2024 के दूसरे चुनाव में भी गिरधारी लाल को उतारा मैदान में। हाल ही में हुई एक मीटिंग के दौरान इन दोनों की सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल। आपको बता दें कि गिरधारी लाल मनकानी इससे पहले भी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत में पदाधिकारी रह चुके हैं।
(Visited 209 times, 1 visits today)