भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की रेस में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। गुरुवार को एलिनिमेशन राउंड के सेकेंड बैलेट रिजल्ट में भी सुनक 101 वोट के साथ टॉप पर रहे। वहीं एक अन्य भारतीय मूल की नेता सुएला ब्रेवरमैन इस राउंड में बाहर हो गईं।
इसके अलावा पेन्नी मॉर्डान्ट इस राउंड में 83 वोटों के साथ रेस में दूसरे नंबर पर रहे। 64 वोट के साथ तीसरे नंबर पर लिज ट्रॉस थीं। 49 वोट के साथ केमी बेडेनोक चौथे नंबर पर रहीं। टॉम टुजैन्ट 32 वोटों के साथ पांचवें, जबकि भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन 27 वोटों के साथ इस राउंड से बाहर हो गईं।
नेता चुनने की पूरी प्रक्रिया को समझें
ब्रिटेन PM बनने के लिए ऋषि सुनक के सामने सबसे बड़ी चुनौती कंजरवेटिव पार्टी में अपना नेतृत्व स्थापित करने की है। दरअसल, कंजरवेटिव पार्टी में नेता चुनने की प्रक्रिया में एक कमेटी शामिल होती है। इस कमेटी के सदस्य पार्टी के सांसद ही होते हैं।
नेता चुनने के लिए तीन स्तर की प्रक्रिया होती है, नॉमिनेशन, एलिमिनेशन और फाइनल सेलेक्शन। सुनक नॉमिनेशन राउंड में सबसे आगे रहे थे। वहीं बुधवार से शुरू हुए एलिमिनेशन राउंड के फर्स्ट बैलेट रिजल्ट में भी वे टॉप पर थे। गुरुवार को एलिमिनेशन राउंड के सेकेंड बैलेट रिजल्ट में भी सुनक सबसे आगे रहे। बता दें कि एलिमिनेशन राउंड की अगली वोटिंग 18 जुलाई को होगी। इस राउंड की आखिरी वोटिंग 21 जुलाई को फाइनल होगी।
30 से कम वोट मिलने पर उम्मीदवार एलिमिनेट हो जाता है
नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब एलिमिनेशन राउंड चल रहा है। फिलहाल ऋषि सुनक इस रेस में आगे चल रहे हैं। उनकी टक्कर एक और भारतीय राजनेता सुएला ब्रेवरमैन से है। ब्रिटेन PM बनने के लिए 8 राजनेताओं ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की थी, जिनमें से दो उम्मीदवार एलिमिनेशन राउंड में बाहर हो गए हैं। बता दें कि एलिमिनेशन राउंड की वोटिंग बैलेट पेपर से होती है। इसमें 30 से कम वोट मिलेंगे वाले उम्मीदवार एलिमिनेट हो जाता है।