दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की हिरासत में

Listen to this article

चुरू पुलिस ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक और आरोपी को जयपुर एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने व पिता को जान से मारने की दी थी आरोपियों ने धमकी जयपुर/चूरू, 15 मई। चूरू जिले में थाना रतनगढ़ इलाका निवासी एक नाबालिक बालिका से जिम में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक और आरोपी मोहसिन पुत्र चांद मोहम्मद (28) निवासी वार्ड नंबर 2 पडिहारा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट से दस्तयाब किया है।एसपी जय यादव ने बताया कि घटना के संबंध में 12 मई को थाना रतनगढ़ इलाके के निवासी एक व्यक्ति ने नामजद रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव के जिम सेंटर पर ले जाकर आरोपियों ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने तथा पिता को जान से मारने की धमकी दी। इस वजह से उसकी बेटी ने डर के कारण घर आकर जहरीला पदार्थ खा लिया।गम्भीर हालत में घर के सदस्य बेटी को लेकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं एवं पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ रतनगढ़ अनिल पुरोहित द्वारा शुरू की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार व सतपाल सिंह के सुपरविजन एवं अनुसंधान अधिकारी अनिल पुरोहित व एसएचओ रतनगढ़ दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को आरोपी मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया था। घटना में शामिल आरोपी मोहसिन घटना के रोज ही दुबई भाग गया था।जिला पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश व दस्तयाबी के लिए एलओसी जारी करवाई गई थी एवं थाना स्तर पर सब इंस्पेक्टर देवी सहाय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। बुधवार को टीम ने आरोपी मोहसिन को जयपुर एयरपोर्ट से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

(Visited 19 times, 1 visits today)