बारिश ने छिनी मजदूरों की खुशी। क्या राजस्थान सरकार करेगी रावण बनाने वाले कारीगरों की मदद?
जयपुर न्यूज़। 30 सितंबर को होने वाली जोरदार बारिश ने रावण बनाने वाले कारीगरों को कर दिया निराश। सभी रावण के पुतले हुए तहस-नहस। तेज बारिश के पानी के साथ-साथ बहें कारीगरों के आंखों से आंसू जी हां यह वाक्य सिर्फ एक जयपुर का ही नहीं राजस्थान में जहां-जहां खुले मैदान में रावण बनाए जाते हैं वहां वहां यही हाल हुआ। ऐसे में राजस्थान की भाजपा सरकार को अपना बड़ा दिल रखकर इन रावण बनाने वाले कारीगर की मदद करनी चाहिए। क्योंकि इन्हीं के द्वारा इनका साल भर का गुजारा चलता है इसलिए राजस्थान सरकार को इन कारीगरों के घर परिवार छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए उनके बारे में कुछ सोचना चाहिए वह उनकी मदद भी करनी चाहिए।
(Visited 59 times, 1 visits today)