फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

संपत नेहरा गैंग का सदस्य बन मार्बल व्यवसायी से 20 लाख की फिरौती मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार, सिद्दू मूसे वाला जैसा हाल करने की दी थी धमकीचूरू 14 सितंबर। सर्किट हाउस के पीछे रहने वाले मार्बल व्यवसाई और हैदराबाद में मार्बल व्यवसाय संघ के अध्यक्ष सुभाष सैनी को गैंगस्टर संपत नेहरा गैंग का सदस्य बता कॉल चैटिंग व वॉइस रिकॉर्डर भेज कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने और नहीं देने पर सिद्दू मूसे वाला जैसा हाल कर परिवार सहित हत्या करने की धमकी देने के मामले में जिला स्पेशल टीम ने साइबर सेल के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी नर पाल सिंह जाट पुत्र पूर्णाराम (22) निवासी सेउवा थाना राजगढ़ एवं उसके साथी नरेंद्र कुमार जाट पुत्र भंवरलाल (23) निवासी चलकोइ खिंचडान थाना तारानगर को गिरफ्तार किया गया है। परिवादी सुभाष सैनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसके मोबाइल नंबर पर अलग-अलग नंबरों से अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप पर कॉल चैटिंग व वॉइस रिकॉर्डिंग भेज कर खुद को संपत नेहरा गैंग का सदस्य बता कभी 10 लाख तो कभी 20 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। फिरौती की रकम नहीं देने पर परिवार सहित जान से मार देने और सिद्दू मूसे वाला जैसा हाल करने की धमकी दी जा रही है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देख एसपी दिगंत आनंद द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा एवं सीओ राजेंद्र कुमार बुरडक के सुपरविजन तथा डीएसटी प्रभारी सुरेंद्र राणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सीडीआर विश्लेषण व टावर लोकेशन के आधार पर चूरू, बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ व अहमदाबाद में कई स्थानों पर दबिश दी और घटना में शामिल नरपाल जाट व उसके साथी नरेंद्र कुमार जाट को डिटेन किया।
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों का संपत नेहरा गैंग से कोई संपर्क नहीं है। परिवादी सुभाष सैनी के पारिवारिक संबंध राजगढ़ व तारानगर क्षेत्र में है। इसी क्षेत्र से अन्य मार्बल व्यवसायी तथा मार्बल का काम करने वाली लेबर अहमदाबाद व हैदराबाद में व्यवसाय ओर मजदूरी करते हैं। आरोपी नरपाल सिंह मार्बल व्यवसायी सुभाष सैनी व उसके परिवार के बारे में पहले से जानकारी रखता था। इसी ने योजना बनाकर अपने साथी लेबर नरेंद्र कुमार को साथ मिला फिरौती की रकम की मांग की

(Visited 9 times, 1 visits today)