श्रावण मास में गाय के थन से पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक महंत रामरज दास त्यागी के सानिध्य मे हुआ अभिषेक जयपुर एंकर दिल्ली रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर मे सावन के पहले सोमवार को महंत रामरज दास त्यागी के सानिध्य मे गौशाला मे गाय के थन से पार्थिव शिव लिंग का अभिषेक किया पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामरज त्यागी धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि श्रावण मास के महीने में भगवान विद्वान पंडितों और संत महंतो के सानिध्य में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर गाय के थन से पार्थिव शिव लिंग का अभिषेक किया । महाभारत काल में श्रावण मास में गाय के थन से भगवान भोलेनाथ का पूजन नकुल पाण्डवो,ने किया था । संतो ने गौ हत्या निषेध के लिए सामूहिक शिव जी आराधना प्रार्थना की । इस मौके पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, रामरज दास त्यागी, कबिर दास, कमलेश दास, दिनेश शर्मा अनेक संतो ने भगवान की पूजा अर्चना कर देश में सुख समृद्धि अच्छी बारिश की कामना की ।
सावन मास में गाय के थन से शिवलिंग का अभिषेक
(Visited 36 times, 36 visits today)