जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई रंगे हाथों पकड़ा

Listen to this article

जोधपुर में तहसील बालेसर के ग्राम बेलवा में राजस्व विभाग के पटवारी को 2 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते किया रंगे हाथो गिरफ्तार जोधपुर 24 जून मंगलवार। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की जोधपुर ग्रामीण इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आरोपी श्री दीपक शर्मा पटवारी, पटवार मंडल बेलवा तहसील बालेसर जिला जोधपुर को परिवादी से 2 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ए.सी.बी जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसने पटवार हल्का बेलंवा स्थित ग्राम राजगढ की सरहद में जमीन खरीदी थी जिसका नामातंरण करने (म्यूटेशन भरने) हेतु पटवारी श्री दीपक शर्मा पटवारी, पटवार मंडल बेलवा तहसील बालेसर जिला जोधपुर द्वारा 02 हजार रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।जिस पर श्री कालूराम रावत, उप महानिरीक्षक पुलिस ए.सी.बी. जोधपुर के सुपरविजन में ए.सी.बी. जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर श्री मनीष चौधरी निरीक्षक पुलिस द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री दीपक शर्मा पटवारी, पटवार मंडल बेलवा, तहसील बालेसर जिला जोधपुर को परिवादी से 02 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ए.सी.बी. की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। ए.सी.बी. द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

(Visited 13 times, 1 visits today)