बालक-बालिकाएं मुस्कुराएं, हर नारी सशक्त बन जाए – चलो नया राजस्थान बनायें

Listen to this article

बालक-बालिकाएं मुस्कुराएं, हर नारी सशक्त बन जाए – चलो नया राजस्थान बनायें ! उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल, आंगनबाड़ी से आत्मनिर्भरता तक – अब हर कदम बढ़े विकास की ओर पोषण, प्रगति और परिपक्वता – महिला एवं बाल विकास की दिशा में एक निर्णायक पड़ाव महिला एवं बाल विकास की योजनाओं को नई रफ्तार, दिया कुमारी ने दिए अहम निर्देश जयपुर, 24 जून 2025 राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला अधिकारियों और निदेशालयों की मौजूदगी में विभाग की विभिन्न योजनाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10% वृद्धि, पोषण आहार में दूध की मात्रा बढ़ाने, और आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपये व्यय करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई। 3688 भवनों की मरम्मत के लिए समग्र शिक्षा अभियान से समन्वय कर शीघ्र कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए गए।उप मुख्यमंत्री ने ‘अमृत आहार योजना’ के अंतर्गत सप्ताह में 5 दिन वितरित किये जा रहें दूध को सैम बच्चों को मात्रा बढ़ाकर वितरित किये जाने पर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही ‘न्यूट्रि-किट योजना’ के प्रभावी क्रियान्वयन की स्थिति जानी गई। राज्य द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में किए गए उल्लेखनीय प्रदर्शन की भी सराहना की गई। जिसमें राजस्थान अग्रणी राज्यों में शामिल है।उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विभागीय कार्यक्रमों की सार्वजनिक जागरूकता के लिए मीडिया और सोशल मीडिया पर नियमित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “अच्छे कामों को सिर्फ कागज़ों में नहीं, जनता तक भी पहुँचना चाहिए।”पोषण ट्रैकर,आंगनबाड़ी केंद्र, आदर्श आंगनबाड़ी, सखी केंद्र, उड़ान योजना, नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, कौशल सामर्थ्य योजना, और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे कार्यक्रमों की भी गहन समीक्षा की गई और समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।आवश्यक्तानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के भी निर्देश भी दिए गए।

(Visited 8 times, 1 visits today)