श्री अमरापुर स्थान, जयपुर में
(सदगुरु टेऊँराम जयंती महोत्सव 26 जून से 30 जून) आचार्य श्री 1008 सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 139 वें पावन जन्मोत्सव पर होंगे अनेक धार्मिक अनुष्ठान जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में
सिंध के महान संत प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक योगीराज 1008 आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज का पावन 139 वा जन्मोत्सव 26 जून (गुरुवार) से 30 जून (सोमवार) तक भक्ति भाव, हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा ।
पंच दिवसीय जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री अमरापुर स्थान जयपुर में अनेक धार्मिक अनुष्ठान एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा ।
उत्सव में दो दिवसीय प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष पूज्य स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के सत्संग प्रवचन होंगे !
*26 जून गुरुवार* की प्रातः कालीन वेला में 5.50 से 6.30 तक 40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान, पूजा पाठ, तत्पश्चात नित्य नियम प्रार्थना संत महात्माओं द्वारा आचार्य श्री की महिमा का गुणगान 8.00 बजे से परम पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज की अमोलक वाणी में भक्ति का रसपान, श्री मद् भगवत गीता श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का शुभारंभ होगा । सायकल 5 से 7 बजे सत्संग, प्रवचन ,चालीसा पाठ, गुरु महाराज जी, पूज्य संत मंडल के सान्निध्य में महाआरती का भव्य आयोजन होगा 27 जून शुक्रवार* प्रातः 40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान, नित्य नियम प्रार्थना संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन, हजारा हजूर पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज जी अमृत वाणी में सत्संग बरखा । सायंकाल सदगुरु टेऊँराम जी महाराज की अद्भुत मनमोहक दर्शनीय “नौका विहार झाकी” के मनमोहक दर्शन, सदगुरु टेऊँराम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सामूहिक आयोजन 28 जून गुरु दिवस पावन शुभ शनिवार* पर नियमानुसार 40 मिनट हवन यज्ञ,7 से 9 बजे तक भजन संकीर्तन चालीसा पाठ तत्पश्चात *10 बजे 139 कन्याओं का विशाल “कन्या भोज” का आयोजन होगा* । सायंकाल के समय भजन सत्संग के पश्चात *आध्यात्मिक सामुहिक भजन अंताक्षरी के कार्यक्रम का आयोजन होगा 29 जून रविवार* प्रातः 40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान, 7 से 9 बजे तक सत्संग, प्रवचन, आचार्य श्री की प्रवचन कैसेट का वाचन, *10 बजे से ( 5 वर्ष से 20 वर्ष) तक के बालक बालिकाओ के लिए “स्वामी टेऊराम चित्र बनाओ प्रतियोगिता” का आयोजन किया जाएगा* ।सायंकाल भक्ति साधना के बाद आचार्य श्री के विग्रहो के समक्ष 139 भिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा 30 जून सोमवार सदगुरु टेऊँराम जयंती महोत्सव” को आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज के जन्म की पावन वेला में प्रातः 5 बजे ब्राह्मणों द्वारा श्री मंदिर में विशेष पूजा अभिषेक, हवन यज्ञ अनुष्ठान का विधि पूर्वक समापन, सत्संग प्रवचन तत्पश्चात ग्रंथ गीता के पाठों का भोग परायण, बधाई गीत,विशाल आम भंडारे का आयोजन होगा ।सायकल आचार्य श्री के जन्म की पावन तिथि चौथ महोत्सव पर श्री मंदिर समाधि स्थल पर मनमोहक दर्शनीय ऋतु पुष्पों का शृंगार, आकर्षक रंगोली, दीप माला सजावट आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा ! गुलाबी नगरी, जयपुर के सभी प्रेमी *30 जून सदगुरु टेऊँराम जयंती* पर भक्त घर घर 139 दीप जलाकर, रंगोली सजाकर, बधाई गीत, प्रसाद वितरण कर “सदगुरु टेऊँराम जयंती महोत्सव” भक्ति भाव से मनाएंगे !!
मंदिर दर्शन प्रातः- 5 से 12 शाम :- 4 से 9:30 प्रतिदिन *श्री मंदिर* एवं *समाधि स्थल* पर पुष्पों का विशेष श्रृंगार होगा !!! सुबह 40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान एवं प्रातः 7 से 9 एवं शाम 5 से 7 प्रार्थना, भजन, संकीर्तन, सत्संग, आरती,, सतनाम साक्षी मंत्र का जाप,, आदि आयोजन होंगे !!!!
बी डी टेकवानी (प्रवक्ता) प्रदीप मालिक श्री अमरापुर स्थान, जयपुर
सदगुरु टेऊँराम जयंती महोत्सव 26 जून से 30 जून
(Visited 161 times, 1 visits today)