निर्जला एकादशी पर गोविंद देव जी मंदिर जाने वाले इन बातों का रखें ध्यान

Listen to this article

ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी, जयपुर में उत्सव निर्जला एकादशी दिनांक 07 जून 2025 को मनाई जाएगी। दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ हुए विचार विमर्श के बाद भीड़ नियंत्रण हेतु व्यवस्थाएं की गई है जो निम्न प्रकार से है: मंदिर में जूते व चप्पल खोलने की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी अतः दर्शनार्थियों से निवेदन है कि वह अपने जूते चप्पल खोल कर ही मंदिर में प्रवेश करें।दर्शनार्थियों से विशेष निवेदन है कि मटके में जल अपने घर से ही भर कर लावें। मंदिर में जल भरने की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी।मंदिर में प्रवेश केवल मुख्य द्वार से होगा। जय निवास बाग से प्रवेश निषेध रहेगा। ब्रह्मपुरी / कंवर नगर से आने वाले दर्शानार्थी का भी प्रवेश मंदिर मुख्य द्वार से प्रवेश कर सकेंगे।मंदिर के पीछे कुएं गेट से प्रवेश निषेध रहेगा ।दर्शन करने के पश्चात सभी का निकास पीछे जय निवास बाग की तरफ से होगा ।यह व्यवस्था 07 जून 2025 के लिए मंगला से शयन झांकी तक रहेगी।मंदिर में निःशुल्क जूता घर बंद रहेगा हृदय रोगी, डायबिटीज रोगी, ब्लड प्रेशर रोगी या जिन्हें सांस की तकलीफ है तथा अन्य किसी बीमारी से ग्रसित भक्त भीड़ से अपनी सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में नहीं पधारे।सुरक्षा की दृष्टि से कीमती सामान, बैग, थैला, लेडीज़ पर्स लेकर नहीं आए एवं महिलाएं कीमती आभूषण पहन कर नहीं आए।कृपया पानी की बोतल साथ लेकर आए। संदिग्ध व्यक्ति एवं लावारिस वस्तु दिखने पर मंदिर प्रशासन को एवं पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

(Visited 8 times, 1 visits today)