जयपुर गुर्जर घाटी पूज्य सिंधी पंचायत ने मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

Listen to this article

जयपुर पूज्य सिंधी पंचायत गुर्जर घाटी भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव ,, पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी गुर्जर घाटी आमेर रोड जयपुर झूलेलाल मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी जानकारी देते हुए अध्यक्ष मुखी प्रकाश चंद बागवानी ने बताया भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में विशेष प्रोग्राम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने राधा गोविंद बनके अपनी प्रतिभा दिखाई साथ ही श्री कृष्ण भजनों पर नृत्य इत्यादि भी किया गया इस मौके पर बड़े बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सिंधी नृत्य छेज एवं महिलाओं ने भी नृत्य किया इस कार्यक्रम में मोहल्ले के साथ-साथ बाहर के लोग भी सम्मिलित हुए और श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आनंद लिया श्रेष्ठ प्रतिभावान बालक एवं बालिकाओं को गिफ्ट बांटे गए रात 12:00 बजे लड्डू गोपाल को मिश्री माखन का भोग लगाया गया केक काटकर श्री कृष्ण भगवान का जन्मदिन मनाया गया एवं बच्चों ने मटकी फोड़ लड्डू गोपाल को मोहित किया इस पावन पर्व पर कॉलोनी वासी एवं पंचायत के सदस्यगण जिसमें टीकम दास लोगानी गुरमुखदास मोटवानी घनश्यामदास मोटवानी गुरमुखदास धनजानी राजू भगनानी नरेश वासवानी नानकराम मंगाराम ओम प्रकाश नीतू बागवानी वीणा मोटवानी हर्षा लालवानी पायल लालवानी माया सोनी हेमा मातृशक्ति टीम के साथ-साथ कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित

(Visited 207 times, 1 visits today)