सीआईडी क्राइम ब्रांच देवघर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई पकड़े गए अफीम तस्कर

Listen to this article

सीआईडी क्राइम ब्रांच-देवगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई : नाकाबंदी में पकड़ी लाखों रुपए कीमत की 3 किलो 250 ग्राम अफीम, चार तस्कर गिरफ्तारजयपुर 20 अगस्त। सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने राजसमंद जिले की देवगढ़ थाना पुलिस के साथ शुक्रवार देर रात संयुक्त कार्रवाई कर थाना अंतर्गत कमलीघाट चौराहे पर नाकाबंदी में पुरानी महिंद्रा जीप में सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए कीमत की 3 किलो 250 ग्राम उच्च क्वालिटी की अफीम जब्त की है। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के हैड कॉन्स्टेबल शंकर दयाल शर्मा व कॉन्स्टेबल सोहन देव की विशेष भूमिका रही है।
एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में थाना कनेरा क्षेत्र के गुन्दारेल निवासी चार तस्करों छगनलाल बंजारा पुत्र सोजी राम (52), तेजू राम बंजारा पुत्र किशना (35), गोपाल बंजारा पुत्र देवीलाल (32) एवं जगदीश बंजारा पुत्र भजेराम (35) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर चित्तौड़गढ़ से अफीम की तस्करी कर जोधपुर जिले में थाना भोपालगढ़ निवासी तस्कर को सप्लाई करने जा रहे थे। उससे पहले ही पुलिस की दोनों टीमों की नाकाबंदी में पकड़े गये।
डीआईजी क्राइम ब्रांच डॉ राहुल प्रकाश ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा तथा कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह व सोहन देव की टीम को राजसमंद भेजा गया। टीम ने देवगढ़ थाना अधिकारी शैतान सिंह मय जाब्ता के सहयोग से थाना क्षेत्र के कमली घाट चौराहे पर आबकारी थाना के सामने नाकाबंदी में चारों तस्करों को भारी मात्रा में अफीम तस्करी करते पकड़ा है।
डॉ राहुल प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना देवगढ़ पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त तस्करों से पूछताछ में सामने आया कि ये काफी बार भोपालगढ़ निवासी तस्कर को अफीम की सप्लाई करते हैं। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी चारभुजा भवानी शंकर द्वारा किया जा रहा है। थाना पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपियों से इनके नेटवर्क और गिरोह में शामिल अन्य तस्करों के बारे में गहनता से पूछताछ में जुटी है।

(Visited 19 times, 1 visits today)