जयपुर 19 अगस्त,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज सुबह सोडाला स्थित प्राचीन बैकुंठ नाथ मंदिर पहुंचे वहां भगवान बैकुंठ नाथ एवं भगवान कृष्ण के दर्शन करके मंदिर में उपस्थित सैकड़ों लोगों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान कृष्ण पूरे ब्रह्मांड के मालिक हैं हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनके प्यार और प्रेम के संदेश को अपनाएं और सब लोग मिलकर सेवा को ही अपना धर्म माने।
इस अवसर पर उन्होंने गौमाता की पूजा करके गायों को हरा चारा, गुड़ खिलाकर गौ सेवा का संकल्प लिया।इस अवसर पर खाचरियावास के साथ सिविल लाइंस ब्लॉक अध्यक्ष साधु राम शर्मा,पार्षद दशरथ सिंह शेखावत, दीपक शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे।
(Visited 51 times, 1 visits today)