जयपुर के समस्त अध्यक्षों का मिला आशीर्वाद एवं समर्थन।

Listen to this article

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, जयपुर के अध्यक्ष पद पर तुलसी त्रिलोकानी के समर्थन में खुलकर आए 60-62 मुखी जन बुधवार, 24 जुलाई को टोंक रोड स्थित एक होटल में आयोजित सभा में जयपुर की चारों दिशाओं की पूज्य पंचायतों के मुखीजनों (अध्यक्षों) ने अपने कार्यकारिणी सहयोगियों के साथ शामिल होकर आगामी चुनाव में वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष की हठधर्मिता, अलोकतांत्रिक कार्यप्रणाली एवं समाज में फूट डालने वाली गतिविधियों के खिलाफ एकजुट होकर तुलसी त्रिलोकानी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया।जयपुर सिंधी समाज में तुलसी त्रिलोकानी परोपकार, समाज सेवा, दीन-दुखियों की मदद और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए एक जाना पहचाना नाम है एवं किसी परिचय का मोहताज नहीं है। तुलसी त्रिलोकानी ने अपने उद्धबोधन में उपस्थित सभी मुखीजन एवं गणमान्य समाज बंधुओ को अध्यक्ष बनने पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत में व्याप्त अनियमितताओं को सभी के सुझावों एवं सहयोग से सुधार करने का वचन दिया।सभा का सफल संचालन करने में सभी मुखी जनों के साथ-साथ टीम हरीश असरानी, किशोर सचदेव, हितेश आडवाणी, किशन पुजानी, बल्लू भैया, अनिल लोहाना, लक्ष्मण कृपलानी, सुंदर विधानी, दिलीप बच्चानी, रमेश मोटवानी, दीपक डुलानी, जीतू बुलानी एवं सिन्धी एकता मंच तथा सिंधु युवा शक्ति का विशेष सहयोग रहा।

(Visited 58 times, 1 visits today)