सिवाना के प्रतिनिधि मंडल ने करी मुख्यमंत्री से मुलाकात।

Listen to this article

सिवाना क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात बजट में दी गई सौगातों के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार जयपुर, 25 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुरूवार को विधानसभा में बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल के नेतृत्व में 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बजट 2024-25 में सिवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्यों की घोषणा के लिए धन्यवाद दिया।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस बजट में हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों का केन्द्र बिन्दु है। परिवर्तित बजट इसी संकल्पना को साकार करने की रूपरेखा है। इस दौरान सिवाना विधायक सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

(Visited 7 times, 1 visits today)