निशुल्क मेडिकल कैंप संपन्न जयपुर।

Listen to this article

एपेक्स हॉस्पिटल एवं श्री श्याम पाली क्लीनिक स्वेज फार्म जयपुर के तत्वधान में मेडिकल कैंप संपन्न जयपुर 21 अप्रैल हनुमान जयंती कार्यक्रमों के अवसर पर चित्रांशा पब्लिक स्कूल स्वेज फार्म रामनगर विस्तार सोडाला जयपुर स्थित श्याम पाली क्लीनिक पर निशुल्क मैडिकल कैंप आयोजित किया गया जिस पर एपेक्स हॉस्पिटल मानसरोवर टीम इंचार्ज सुधीर सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर रोहन शर्मा यूरोलॉजस्ट , डॉक्टर विप्लोव केसरवानी कार्डियोलॉजिस्ट और निशान्त सिंह जनरल फिजिशियन, व एपेक्स हॉस्पिटल पैरामेडिकल टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की श्याम पॉलीक्लिनिक संस्था प्रधान डॉक्टर सी पी भंडारी ने बताया कि गणपति पूजा के पश्चात प्रातः 10 बजे मेडिकल कैंप का शुभारंभ हुआ जिसमें 216 रोगियों ने निशुल्क परामर्श शिविर का लाभ उठाया कैंप में ब्लड प्रेशर ,शुगर ,ई सी जी आदि जांचे निशुल्क की गई ।डॉक्टर रोहन शर्मा ने संबोधित करते हुए समय पर जांच और फिक्स टाइम पर दवा लेते हुए रोग उपचार के साथ-साथ हिदायत दी की मल मूत्र के वेग को जबरदस्ती नहीं रोक कर रखें संतुलित आहार के साथ आवश्यक जल की मात्रा का सेवन करें वही डॉक्टर निशांत सिंह ने प्रतिदिन की दिनचर्या को सुव्यवस्थित रखते हुए प्राणायाम व्यायाम को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं अनावश्यक बिना चिकित्सकीय परामर्श किए हुए सीधे केमिस्ट के जाकर दवा का सेवन न करें आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक से इलाज लेने का संदेश दिया अंत में शिविर संयोजक डॉ रेखराज चौहान ने समस्त मेडिकल टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर अनूप मेहरवाल व युवा कार्यकर्ताओ की शिविर के लिए सेवाएं विशेष सराहनीय रही।

(Visited 19 times, 1 visits today)