श्री झूलेलाल मंदिर में झूमे श्रद्धालु, सुंदरकांड पाठ 9 अगस्त को
झूलेलाल विकास सोसायटी,बाबा नारूमल मंडली की ओर से सोजती गेट भीतर स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में चालीस दिवसीय “चालिया उत्सव” चल रहा है.. सोसायटी अध्यक्ष भगवान मुर्जानी ने बताया कि बाबा जयराम दास के सन्निधि में प्रतिदिन धार्मिक आयोजन किए जाते रहे हैं इसी क्रम में 9 अगस्त को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा..इस धार्मिक आयोजन में रमेश खटवानी,राम देवानी,राम चांदवानी,पार्षद राजकुमार आसुदानी,अशोक लालवानी,कन्हैया लाल टेवानी, गोरधन वीरवानी,पण्डित राजा महाराज,धीरूभाई गोस्वामी,राजू सम्भवानी,ईश्वर चेलानी,गिरधारी पारदासानी,नरेंद्र लोकवानी,राजेश भेरवानी,डॉ कुमार केवलरामानी,संजय चंदीरामानी,अनु भोजवानी,लकी भेरवानी,भानू धनकानी,अशोक गिदवानी,राजकुमार कुंदनानी,रमेश ग्वालानी,ईश्वर मंगलानी,आरती मंगनानी,लता धनवानी,जागृति आसनानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन कर विश्व शांति की प्रार्थना इष्ट देव श्री झुलेलाल जी के समक्ष करते हैं।