जमीन पर कब्जा करने निकले छह बदमाश अवैध हथियार समेत गिरफ्तार, दो पिस्टल, दो देशी कट्टे, 11 कारतूस, बिना नंबर की कार एवं 7 मोबाइल जप्त
सवाई माधोपुर 7 अगस्त। कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार शाम नाकाबंदी में बिना नंबरी कार में सवार 6 बदमाशों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, दो देशी कट्टा और 11 कारतूस समेत 7 मोबाइल बरामद किए हैं।
सवाई माधोपुर एसपी सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजौरा एवं सीओ राजबीर सिंह चंपावत के निर्देशन एवं थानाधिकारी चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में एसआई राजेंद्र गिरी मय जाब्ता द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबरी कार को रुकवाने पर कार सवार युवक भागने लगे।
संदिग्ध लगने पर पीछा कर पुलिस ने कार को रुकवाया और कार में बैठे अभियुक्त फिरोज राणा (25) व मगरूफ़ खान (23) निवासी रेलवे कॉलोनी, जावेद (40) निवासी थाना मानटाउन, सिराज खान (22) निवासी थाना मलारना डूंगर, नमो नारायण उर्फ हस्ती मीना (22) एवं शंकर मीणा उर्फ गोगा निवासी थाना सूरवाल को अवैध हथियार व कारतूसों समेत गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त हार्डकोर बदमाश है, जिनके विरूद्ध पूर्व में विभिन्न स्थानों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। प्रारंभिक जानकारी में बदमाश किसी जमीन पर कब्जा करने की नियत से निकले थे। जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।