मिशन 25 नुक्कड़ नाटक लोक गायन के माध्यम से बीजेपी पार्टी करेंगी मतदान की अपील।

Listen to this article

राजस्थान में भाजपा का मिशन 25, नुक्कड नाटक,लोक गायन, कठपुतली शो, जादूगर और बहरूपियां कला के माध्यम से होगी भाजपा के पक्ष में मतदात की अपील भाजपा सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश की 25 लोकसभा क्षेत्रों में कलाकारों के माध्यम से मोदी के कार्यों का किया जाएगा जयपुर, 30 मार्च 2024। भाजपा के सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नुक्कड नाटक, लोक गायन, कठपुतली, जादूगर और बहरूपियां विधाओं के कलाकारों के चयन के लिए प्रदेश कार्यालय में आज आडिशन लिए गए। इस दौरान देशभर से 100 से अधिक समूह ने अपना आडिशन भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष दिया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय संगठक वी.सतीश, चुनाव सह—प्रभारी प्रवेश वर्मा, प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मनीष पारीक, सह—संयोजक डॉ चन्द्रदीप हाडा, सह—संयोजिका शालिनी शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदन प्रजापत, भूषण शर्मा, मूर्तिकार महावीर भारती, निर्मला कुलहारी, संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक पाण्ड्या, प्रचार—प्रसार प्रमुख निर्मल शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य सुभाष कश्यप ने इन कलाकारों का आडिशन लिया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता संजय व्यास, प्रकाश चंद्र सैनी, शुभम मीणा, कृष्णकांत शर्मा ने व्यवस्था संभाली। प्रकोष्ठ के प्रदेश सह—संयोजक डॉ चन्द्रदीप हाडा ने बताया कि आडिशन के बाद बेहतर टीमों को 25 लोकसभाओं में सांस्कृतिक प्रचार के लिए भेजा जाएगा। यह दल प्रदेश की जनता के सामने केंद्र की योजनाओं के साथ भजनलाल सरकार द्वारा 100 दिनों में किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करेंगे। इस दौरान कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करके भाजपा के पक्ष में वोट करने और राजस्थान से तीसरी बार 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताने की अपील करेंगे। लोकसभा चुनावों के प्रचार के समय प्रत्येक लोकसभा में इन 5 विधाओं के दलों को भेजा जाएगा। जो भाजपा पार्टी के पक्ष में प्रत्याशी का प्रचार—प्रसार करेंगे और भारी मतों से जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे।

(Visited 11 times, 1 visits today)