हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा ना ले। विधायक गोपाल शर्मा।

Listen to this article

हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा न लें : गोपाल शर्मा शास्त्री नगर भट्टा बस्ती में तनाव का माहौल लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में दिनदहाड़े मांस के टुकड़े फेंके जाने से आक्रोश सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किया मौका मुआयना विधायक शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनकर पुलिस अधिकारियों को दी हिदायत जयपुर। शास्त्री नगर भट्टा बस्ती के शबरी कानन पार्क स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में दिनदहाड़े असामाजिक तत्वों के द्वारा मांस के टुकड़े फेंके जाने से लोगों में आक्रोश है। चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष जैसे त्योहार के आगमन के समय लोगों की सांप्रदायिक भावनाएं आहत करने की चिंताजनक घटना की जानकारी मिलने पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे। विधायक शर्मा ने लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को प्रकरण के गंभीरता से अवगत कराते हुए सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। साथ ही समाज के लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समझाइश भी की। स्थानीय निवासी प्रताप सिंह राजावत ने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुई। जिसमें मंदिर की खिड़कियों की जाली तोड़कर मंदिर के अंदर, बाहर और छत पर मांस के टुकड़े फेंके गए थे। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए। लोगों ने विधायक गोपाल शर्मा को मामले से अवगत कराया और पुलिस को सूचना दी सांप्रदायिक भावनाएं आहत करने की कोशिश शर्मा मौके पर पहुंचे सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि दिनदहाड़े ऐसी घटनाएं जयपुर वासियों द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। यह हिंदू नव वर्ष से पहले जयपुर का सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश है। विधायक शर्मा ने और असामाजिक तत्वों और पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा कि हिंदू समाज ने अपने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए शांति रखी है। लेकिन असामाजिक तत्व समाज के धैर्य की परीक्षा न लें। अगर जल्द इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा और प्रदर्शन करेगा। इस दौरान वार्ड 31 भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रताप सिंह राजावत, पार्षद रवि सैनी, सोहन बड़ोदिया, सीए योगेश गौतम, सोहनलाल चौधरी, विनोद शर्मा, श्याम गुप्ता, आशीष, राकेश, दिलीप, मनोज रावत, निखिल वर्मा समेत कई कार्यकर्ता, नागरिक और महिलाओं समेत स्थानीय संघ और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

(Visited 35 times, 1 visits today)