दिन प्रतिदिन कांग्रेस मजबूत हो रही है। प्रताप सिंह खाचरियावास।

Listen to this article

पिछले 3 महीने में भाजपा सरकार की उपलब्धि जीरो, दिन प्रतिदिन कांग्रेस हो रही है मजबूत- खाचरियावास
खाचरियावास के चुनाव कार्यालय उद्घाटन में भारी भीड़, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह, जीतने का लिया संकल्प
जयपुर 30 मार्च,जयपुर लोकसभा से उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज अपने प्रधान चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 3 महीने में राजस्थान की भजनलाल सरकार की हवा निकल गई। मुख्यमंत्री सुबह से लेकर शाम तक हेलीकॉप्टर में घूमते हैं,प्रदेश की जनता की कोई समस्या का समाधान नहीं हो रहा। आज तक जनता को कांग्रेस की योजना के अनुसार कांग्रेस के समय चालू किया गया ₹500 का सिलेंडर मिल रहा है भाजपा ने ₹450 रुपए में देने की बात की थी, आज तक भाजपा बीपीएल एवं उज्जवला के 70 लाख परिवारों के खाते में ₹50 रुपए की सब्सिडी ट्रांसफर नहीं कर पाई। 25 लाख रुपए का कांग्रेस का मुफ्त इलाज बंद हो गया। जनता का कोई काम नहीं हो रहा है, लोगों में चर्चा है मुख्यमंत्री मंत्री एवं विधायक के कहने से कोई काम नहीं होता, यह सब अधिकारियों से मिलने के लिए जाते हैं,अधिकारी काम नहीं करते, सरकार कौन चला रहा है यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं है? कहां से सरकार चल रही है, कौन इसे चला रहा है,कहां जनता का काम होगा, किस से जाकर मिले किसी को कुछ पता नहीं है?दवाइयां मिल नहीं रही है, पेंशन बंद पड़ी है, पुराने विकास कार्य बंद हो गए,नई भाजपा सरकार ने एक भी टेंडर नहीं किया, 3 महीने में तीन पैसे का काम नहीं हुआ। लोग राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाओं और कांग्रेस की सरकार को याद कर रहे हैं। पिछले 3 महीने में पूरे प्रदेश में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई है थड़ी, दुकान, मकान कुछ भी सुरक्षित नहीं है,लाखों लोग बेरोजगार हो गए।उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की जब कोई गारंटी ही नहीं है कोई गारंटी लागू ही नहीं हुई तो गारंटी का मतलब क्या है? खाचरियावास ने कहा कि 15 लाख अच्छे दिन हवा हो गए,नोटबंदी के बाद लोग मरे जरूर लेकिन देश को कोई फायदा नहीं हुआ, डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह से पिट गया। महंगाई गरीबी बेरोजगारी भुखमरी भ्रष्टाचार ने केंद्र की भाजपा सरकार के 10 वर्ष के शासन में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
खाचरियावास ने कहा कि दिन-ब-दिन लोगों का मानस बदल रहा है, केंद्र की भाजपा सरकार के कामों पर डिबेट होने लग गई है, लोग बुराई कर रहे हैं,सरकार के काम पर डिबेट होने लगे वह सरकार के जाने के अपशगुन होते हैं। खुलकर लोग भाजपा सरकार का विरोध कर रहे हैं। मैं खुद यह मानता था कि भाजपा बहुत मजबूत है लेकिन पिछले चार दिनों में जब मैं लोगों के बीच गया तो लोगों का प्यार प्रेम और आशीर्वाद देखकर मुझे लगता है हमारी ताकत बढ़ रही है, भाजपा कमजोर हो रही है,भाजपा से लोगों का भरोसा टूट गया है इसलिए जयपुर में भी जिस ढंग से हमारी स्थिति मजबूत हो रही है हम धीरे-धीरे लोगों का जो समर्थन हमें मिल रहा है उससे आगे बढ़कर जयपुर में जनता के समर्थन से भाजपा को हराने में कामयाब हो जाएंगे।उन्होंने कहा कि हम जीते तो जयपुर से यूडी टैक्स खत्म और लोकसभा में जयपुर गूंजेगा और जनता के सम्मान के लिए चाहे जान देनी पड़े लेकिन जनता के सम्मान की रक्षा करेंगे।आज कार्यालय उद्घाटन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर आर तिवारी, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, अर्चना शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, गंगा देवी, सीताराम अग्रवाल सहित सैकड़ो नागरिक, कांग्रेस कार्यकर्ता, पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष उपस्थित थे। भारी भीड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।

(Visited 207 times, 1 visits today)