भव्य स्वागत के साथ निकली डिग्गी कल्याण जी की यात्रा

Listen to this article

डिग्गी कल्याण जी की यात्रा का भव्य स्वागत ,,,,आज रामनिवास बाग में अमृत ग्रुप की ड़िग्गी कल्याण जी की यात्रा का भव्य स्वागत किया गया
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भारी मात्रा में भक्तों का सैलाब देखने को मिला सभी भक्तों को प्रशाद जलपान कराया व पुष्प वर्षा की गयी समाज सेवी राजन सरदार ने बताया कार्यक्रम में पूर्व चेयरमेन,पार्षद जितेंद्र श्रीमाली,गणेश चौधरी,मदन,चौधरी,लच्छु आहूजा,नदीम क़ुरैशी व समस्त अमृत ग्रुप मौजूद रहा

(Visited 11 times, 1 visits today)