भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जैसलमेर में मां तनोट देवी जी के दर्शन कर कर प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की जैसलमेर, 02 अगस्त,2022l
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज जैसलमेर में मां तनोट देवी जी के दर्शन कर कर प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना कीl इसके बाद पूनम नगर मंडल पहुंचकर अमर शहीद पूनम सिंह भाटी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता को नमन किया, और पूनम नगर मंडल में मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक लीl इस दौरान जैसलमेर जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, जिला कोषाध्यक्ष हुकमाराम कुमावत, पूनम नगर मंडल अध्यक्ष पदम सिंह, पूर्व विधायक छोटू सिंह इत्यादि मौजूद रहेl डॉ. पूनियां का
जैसलमेर के पूनम नगर, देवीकोट फतेहगढ़, लोरडी और बाड़मेर जैसलमेर बॉर्डर पर बरियाडा, बाडखा का इत्यादि स्थानों पर स्वागत अभिनंदन किया गया और बाड़मेर जिला मुख्यालय पर किसान बोर्डिंग हाउस पर युवाओं ने स्वागत कियाl डॉ. पूनियां मोहन पुरी महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कियाl डॉ. पूनियां ने आज जैसलमेर जिले में ऐतिहासिक लोंगेवाला संग्रहालय व घोटारू किले का अवलोकन किया lडॉ पूनियां ने पूनम नगर मंडल में संबोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्याणकारी योजनाओं से किसानों और युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहे, पीएम सम्मान किसान निधि के माध्यम से हर वर्ष किसान के खाते में 6 हजार रुपये की सम्मान राशि सीधी पहुंच रही है, जनधन, उज्जवला इत्यादि योजनाएं देश लोगों को लाभ पहुंचा रही हैंl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और 500 वर्षों के संघर्ष से भगवान राम का मंदिर बनना हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात हैl राज्य में कांग्रेस शासन की बात करें तो किसानों और युवाओं के साथ वादाखिलाफी, बिगड़ी कानून व्यवस्था, नकल माफिया, रेत माफिया, बजरी माफिया इत्यादि इस शासन की उपलब्धियां हैं और इससे भी बढ़कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जितने भी वादे किए गए जनता से, उनमें से 60% भी पूरे नहीं हुए, ज्यादातर योजनाएं कागजों में घूम रही हैं l
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किए मां तनोट देवी के दर्शन
(Visited 10 times, 1 visits today)