सिंधुजन प्रोफेशनल सेमीनार-22 का आयोजन 14 अगस्त को
जयपुर (विसं.)। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, जयपुर महानगर द्वारा बहुउद्देशीय एक दिवसीय सिंधुजन पेशेवर सेमीनार का आयोजन आगामी 14 अगस्त 2022 (रविवार) को किया जाएगा। सेमीनार का आयोजन बनीपार्क स्थित खुदाबादी सोनारा कम्यूनिटी सेन्टर में किया जाएगा।
अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खेतानी एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एक दिवसीय सिंधुजन पेशेवर सेमीनार का मुख्य उद्देश्य सिंधी समाज के सभी सम्माननीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों डॉक्टर्स, सीए, सीएस, सीएमए, वकील, इंजीनियर, व पत्रकारों सहित सभी पेशेवर समुदायों को एक सामाजिक मंच पर लाकर उनकी प्रतिभाओं एवं योग्यताओं से समाज को रूबरू करना है। साथ ही इन पेशेवर समुदायों की विशिष्ठ सेवाओं से समाज को लाभान्वित करना है ताकि सिंधी समाज भी हर क्षेत्र में सशक्त हो सके।
मुख्य संयोजक राकेश कृपलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को प्रातः 9 से 10 बजे तक पंजीयन एवं से सेमीनार शुरू होगा। इसके पश्चात् प्रातः 10. से 11 बजे तक उद्घाटन सत्र होगा,समारोह का शुभारंभ ज्योति प्रज्जवलन द्वारा श्री अमरापुर स्थान जयपुर के परम पूजनीय संत श्री मोनू राम जी महाराज एवम संत मंडली के पावन करकमलों से किया जाएगा , स्वागत भाषण, अतिथि सम्मान एवं उद्बोधन होगा। प्रातः 11 से 1 बजे तक प्रथम सत्र का आयोजन होगा, जिसमें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, सीए-सीएस-सीएमए और बैंकिंग पेशेवर भाग लेंगे। दोपहर 2 से 4 बजे तक द्वितीय सत्र का आयोजन होगा, जिसमें डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, पत्रकार व मीडियाकर्मी भाग लेंगे। इसके पश्चात् समापन सत्र का आयोजन होगा।
महासचिव विनय वसंदानी ने बताया कि सिंध स्मृति दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस सेमीनार में भव्य संगीतमय सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। संगीत संध्या में सुप्रसिद्ध गायक दीपक लखवानी एण्ड पार्टी द्वारा देशभक्ति गीतों एवं सिन्धी लोक गीता एवम संगीत की महफिल सजाई जाएगी।
कोषाध्यक्ष कमल कुमार वंजानी ने बताया कि जो भी प्रतिभागी इस सेमीनार में अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं,समस्त प्रतिभागी ऑनलाइन गूगल फार्म के माध्यम से एवं ऑफलाइन पीडीएफ पंजीकरण फॉर्म भरकर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व संयोजकगणों को उनके व्हाट्सएप नंबर पर व संस्था की ई-मेल पर प्रेषित कर सकते है।
सेमीनार के सफल संचालन हेतु मुख्य संयोजक राकेश कृपलानी के नेतृत्व में कोर कमेटी का गठन किया गया है जिसमें दिलीप पारवानी, अमित गुरनानी, रमेश धर्मानी, अशोक झामानी, वीनू निहालानी और मीना मूलचंदानी को संयोजक बनाया गया है।