आज सोमवार को आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट के धार्मिक शिविर में हरिद्वार में द्वादश पार्थिव शिवलिंगों की प्रतिष्ठा कर पूजन एवं अभिषेक कर गंगा में विसर्जित किया
पाण्डेय ने बताया द्वादश ज्योतिर्लिंगों का दुग्ध,दही,घृत,शहद,बुरा, पंचामृत, गन्ना रस, फलों का रस, फुलों के रस,व गंगाजल से अभिषेक किया गया
सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकाल, अमलेश्वर, वैद्यनाथ,भीम शंकर, रामेश्वर, नागेश्वर, विश्वनाथ, त्र्यंबकेश्वर, केदारनाथ, घुश्मेश्वर का ध्यान कर पार्थिव पूजन कर अभिषेक किया
(Visited 11 times, 1 visits today)