जल ज्योति की आराधना के साथ हुआ असू चंड महापर्व का आयोजन।

Listen to this article

जयपुर घर-घर एवं मंदिरों में लगा मीठे चावल एवं छोलों का भोग विशाल महाआरती का हुआ आयोजन जयपुर। आस्था के केंद्र श्री श्रीअमरपुरा स्थान जयपुर सहित अनेक भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में सोमवार को सिंधियत के महापर्व भगवान श्री झूलेलाल का असू चंड एकता दिवस महापर्व बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया। प्रातः काल की वेला में भगवान श्री झूलेलाल के विग्रह के समक्ष श्री अमरपुर दरबार जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम महाराज ने अखंड ज्योत प्रज्वलित कर छोले एवं मीठे चावल का भोग लगाया एवं सर्व जगत कल्याण के हेतु पल्लव पा कर प्रार्थना की गई संत मोनू राम महाराज ने बताया कि मुस्लिम शासक मिर्ख बादशाह द्वारा जब अत्याचार किए गए , तब सिंधुजनों ने सिंधु नदी के किनारे आराधना करी एवं 40 दिन का व्रत रखा । उस आराधना एवं व्रत के फल स्वरुप भगवान झूलेलाल वरुण रूप में अवतरित हुए एवं मिर्ख़ बादशाह की अत्याचारों से सिंधु लोगों को सुरक्षित किया। इस महान दिवस को आज असू चंड के महान पर्व एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।कार्यक्रम की इस श्रृंखला में प्रातकल दस बजे जवाहर नगर सेक्टर 5 स्थित झूलेलाल मंदिर में सत श्री मोनू राम जी महाराज द्वारा ज्योति प्रचलित की गई । ध्वजा वंदन किया !संतो ने कहा सनातन धर्म के जनेऊ चोटी शिखा तिलक लगाकर रक्षा करे मांगलियावास एवं अग्रवाल फार्म स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर , शीश महल झूलेलाल मंदिर के अंतर्गत दीप ज्योति प्रचलित कर महा आरती करी गई ! बहराना साहब कर ज्योत जगाई गई !भगवान श्री झूलेलाल मंदिर सहित अनेक स्थानों पर संतो के पावन सानिध्य में आसूचंद भक्ति भाव से मनाया गया !

(Visited 36 times, 1 visits today)