राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिखाएंगे रथो को हरी झंडी।

Listen to this article

आपणो राजस्थान- ‘‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’’ अभियान की लॉंचिंग कल, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिखाएंगे रथों को हरी झंडीः-अर्जुनराम मेघवाल जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में दोपहर एक बजे आयोजित होगा लॉंचिंग कार्यक्रम, प्रदेषभर में जाएंगे 51 रथ आमजन से लिए जाएंगे संकल्प पत्र के लिए सुझावः- अर्जुनराम मेघवाल जनसहभागिता से तैयार होगा भाजपा का संकल्प पत्र, कार्यक्रम के दौरान टोल फ्री नंबर और वेबसाईट भी जारी करेंगेः-अर्जुनराम मेघवाल जयपुर, 03 अक्टूबर 2023। भाजपा प्रदेष कार्यालय पर कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संकल्प पत्र समिति द्वारा जनता के सुझाव एकत्रित करने के लिए ‘‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा’’ नाम से एक आऊटरीच कार्यक्रम बनाया है। इस कार्यक्रम की लॉचिंग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में दोपहर एक बजे करेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा प्रदेष के अलग-अलग जगहों के लिए 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जनसहभागिता के तहत चलाए जा रहे इन रथों के साथ जिला संयोजक और संकल्प पत्र समिति के सह-संयोजक रहेंगे। इन रथों मंे आकांक्षा पेटी भी रखी जाएगी जिसमें लोग अपने लिखित सुझाव दे सकते हैं। जिला मुख्यालयों और तहसील स्तर पर जाकर आमजन से संकल्प पत्र के संबंध में सुझाव लिए जाएंगे। यह कार्यक्रम 20 दिन का होगा जिसमें समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे। इसमें मजदूर से लेकर, व्यापारी, उद्योगपति, रिक्षाचालक और किसान सभी के सुझाव लिए जाएंगे। इसके अलावा संकल्प पत्र में प्रबुद्धजनों से भी सुझाव लिए जाएंगे चाहे वह पत्रकार कल्याण की बात हो या कर्मचारी कल्याण की समाज के सभी वर्र्गाे से विभिन्न सुझाव लिए जाएंगे। कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लॉंचिंग कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक टोल फ्री नंबर और वेबसाईट भी जारी करेंगे। सुझाव के लिए ई-मेल, वाटसएप्प, मैसेज के जरिये भी लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं। इसके बाद एकत्रित सभी सुझावों के आधार पर भाजपा अपना मजबूत संकल्प पत्र तैयार करेगी। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. अल्का सिंह गुर्जर, प्रदेष मीडिया संयोजक प्रमोद वषिष्ठ, प्रदेष प्रवक्ता पंकज मीणा मौजूद रहे।

(Visited 12 times, 1 visits today)