नरेश लालवानी बने बैंक एम्पलाईज सिन्धु संगम के अध्यक्ष।

Listen to this article

नरेश लालवानी बने बैंक एम्पलाईज सिन्धु संगम के पाँचवें साल लगातार निर्विरोध अध्यक्ष जयपुर । बैंक एम्पलाईज सिन्धु संगम के दिनांक 10 सितंबर 2023 को भगवान झूलेलाल मन्दिर, सेक्टर 64, हीरा पथ, मानसरोवर में हुए चुनावों में नरेश लालवानी लगातार पांचवे साल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। बैंक एम्पलाईज सिन्धु संगम के प्रचार सचिव राधाकृष्ण सावलानी ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि मानसरोवर में भगवान झूलेलाल मन्दिर, सेक्टर 64, हीरा पथ मानसरोवर में सिन्धु संगम की आम सभा आहूत की गई थी, जिसमे लगभग 100 सदस्यों ने भाग लिया और आमसभा के बाद हुए वार्षिक चुनाव में नरेश लालवानी को पांचवे साल लगातार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। चुनाव से पूर्व पिछली साधारण सभा के मिनिट्स पढ़कर बहाल किए गए, तत्पश्चात महासचिव अशोक छाबड़ा ने वर्ष 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट पेश की, इसके बाद कोषाध्यक्ष एच एन ममतानी ने वर्ष 2022-23 का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया जिसे सर्वसम्मत अनुमोदित किया गया। फिर चुनाव प्रक्रिया आरंभ हुई।नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेश लालवानी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि शीघ्र ही उनके द्वारा कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और उसके बाद शीघ्र ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।सभा में सिन्धु संगम के पदाधिकारी सर्व श्री राकेश कृपलानी, राधाकृष्ण सावलानी, मोहन नानकानी, जीडीरायसिंघानी, नरेश माखीजा, राजेश भंभानी, विनय वसंदानी, के एल केशवानी, एच सी मोटवानी, रामराज आहूजा, आत्माराम हरिरामानी, बी एल ज्ञामलानी, त्रिलोक साजनानी भागचंद हासीजानी, एन के आसुदानी, हरेश वासवानी सहित सिंधु संगम के कई सदस्य उपस्थित थे।

(Visited 20 times, 1 visits today)