ठिकाना श्री गोविंद देवजी में एकादशी पर 1100 आम का भोग लगाया गया लगाया गया।

Listen to this article

राधे राधे, आज दिनांक 29.6 2023 को देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी में प्रातः काल मंगला झांकी पश्चात ठाकुर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक किया गया और उसके पश्चात ठाकुर श्री जी को नवीन लाल रंग की नटवर वेश पोशाक धारण कराई गई और विशेष अलंकारों पुष्प श्रृंगार किया गया। सायं काल को ठाकुर श्री जी के फूल बंगला झांकी सजाई गई एवं 1100 किलो आम का भोग ठाकुर श्रीजी के अर्पण किया गया । ग्वाल झांकी पश्चात ठाकुर श्रीजी शालिग्राम स्वरूप को रथ पर विराजमान करके मंदिर के दक्षिण पश्चिम कोने पर स्थित तुलसा मंच पर ले जाया गया और वहां पर विराजमान कर महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी द्वारा शालिग्राम भगवान का पंचामृत अभिषेक एवं तुलसी महारानी जी का पूजन किया गया। पूजन के पश्चात भोग अर्पण किया गया। तुलसी महारानी जी एवं शालिग्राम भगवान जी की चार परिक्रमा की गई और आरती और पुष्पांजलि किया गया। इसके पश्चात ठाकुर श्रीजी शालिग्राम भगवान जी को खाट पर विराजमान करके मंदिर की एक परिक्रमा करके वापस गर्भ ग्रह में विराजित किया गया। इसके पश्चात संध्या झांकी के आरती दर्शन हुए।

(Visited 18 times, 1 visits today)