15 दिवसीय बाल संस्कार शिविरों का सामुहिक समापन 2 जुलाई को

Listen to this article


भीलवाड़ा। (सरेराह) भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजित बाल संस्कार शिविरों का सामुहिक समापन 2 जुलाई को होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभा के महानगर अध्यक्ष ने बताया कि, नगर के सभी शिविरों का सामुहिक समापन समारोह हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में 2 जुलाई को प्रातः 10 बजे महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के आशीर्वाद से होगा। कार्यक्रम प्रभारी ओम प्रकाश गुलाबानी ने बताया कि परिक्षा एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। साथ ही स्वामी जी की और से सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद स्वरुप भेंट दी जाएगी। सिंधु सभा जिला महामंत्री ने बताया कि जिले में 4 शिविर सिंधु नगर, बापू नगर, शास्त्री नगर एवं गुलाबपुरा में आयोजित किए गए, इन शिविरों में 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को सिंधी भाषा एवं साहित्य संकृति की जानकारी के साथ साथ अन्य गतिविधियों जैसे पेंटिंग, मेहंदी, ढोलक, गायन आदि चीजें भी सिखाई गई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियाँ भी दी जाएगी।

(Visited 7 times, 1 visits today)