जयपुर। एमआई रोड स्थित सिंधी तीर्थ श्री अमरपुर स्थान में शुक्रवार को प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊंराम महाराज का 137वां जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव
में संत मोनूराम महाराज व अन्य संत-महंतों की मौजूदगी में सुबह
पंचामृत अभिषेक के बाद अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। इसके बाद प्रार्थना, संत-महात्माओं का सत्संग, श्रीमद्भागवत गीता और श्री प्रेम प्रकाश साहिब के पाठ का भोग परायणहुआ। 137 किलो लड्डुओं की महाप्रसादी का भोग सतगुरु टेऊराम को अर्पित कर 137 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। वहीं जवाहर नगर सेक्टर पांचस्थितझूलेलाल मंदिर में सदगुरु स्वामी टेऊंराम के जन्मोत्सव पर सुबह जन्माभिषेक कर पुष्प से आकर्षक झांकी सजाई गई। मुख्य संरक्षक महेश कलवानी ने बताया कि शाम को मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। इस मौके पर स्वामी टेऊंराम की बधाइयां गाई गई। भक्तों ने भोजन प्रसादी पाई।
सद्गुरु स्वामी टेऊंराम जी के 137 दीप जलाकर लड्डुओं का लगाया भोग ,
(Visited 136 times, 1 visits today)