23 जून। थाना धोरीमन्ना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 56 ग्राम स्मैक के साथ ड्रग बेच कर प्राप्त हुई रकम 2,32,710 रुपये नगद बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी सुभाष चंद्र खोजा व सीओ देवी सहाय मीणा के सुपरविजन में शुक्रवार को एसएचओ धोरीमन्ना सुखराम मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्मैक सप्लायर अमृत लाल मेघवाल पुत्र खमा राम निवासी खरड़ थाना धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार को एसएचओ सुखराम के नेतृत्व में टीम ने स्मैक सप्लायर अमृत लाल मेघवाल को डिटेन कर उसके पास से 56 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर प्राप्त की गई रकम 2 लाख 32 हजार 710 रुपये नगद बरामद किये गये। आरोपी पर पहले भी स्मैक तस्करी के 3 प्रकरण दर्ज है और थाना गुडामालानी के एक प्रकरण में वांछित चल रहा था।
स्मैक सप्लायर गिरफ्तार : 56 ग्राम स्मैक व बिक्री रकम 2.32 लाख रुपये बरामद बाड़मेर
(Visited 11 times, 1 visits today)