बैंक एम्पलाईज सिन्धु संगम का रवीन्द्र मंच पर आयोजित रंगारंग वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में जयपुर का सिन्धी समाज उमड़ा जयपुर. बैंक एम्पलाईज सिन्धु संगम का नृत्य संगीत एवं नाटक भरा रंगारंग वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “सिन्धु संगम 2023” रविवार 18 जून को रवीन्द्र मंच पर आयोजित किया गया, कार्यक्रम में जयपुर के सिन्धी समाज ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। संस्था के प्रचार सचिव राधाकृष्ण सावलानी ने बताया कि प्रतिवर्ष बैंक एम्पलाईज सिन्धु संगम द्वारा नृत्य, संगीत एवं नाटक का रंगारंग वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है, परंतु कोविड के कारण संस्था का तीन साल कार्यक्रम आयोजित नही हुआ है, इस वर्ष तीन साल के बाद वार्षिक सांस्कृतिक पूरे जोश खरोश के साथ प्रस्तुत हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक राकेश कृपलानी ने सभी आगंतुक का स्वागत करके की। तत्पश्चात संस्था के महासचिव आशिक छाबड़ा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। अध्यक्ष नरेश लालवानी ने मुख्य अतिथि तुलसी त्रिलोकानी का माला, पखार और मोमेंटो देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयसिंह सेठिया ने की । इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि शंकर लाल सचदेव, गिरधारी कृष्णानी, शरणदस माधवदास, गिरधारी मनकनी और कमल आसवानी थे। सभी अतिथियों का कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने माला पखार और मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा तीन अवार्ड, समाज सेवा के क्षेत्र में श्रीचंद दीवान को, शिक्षावके क्षेत्र में लता चंचलनी को तथा युवा प्रतिभा के क्षेत्र में भूमिका मनवानी को दिया गया। इस अवसर पर बहुरंगी स्मारिका का विमोचन अतिथियों के कर कमलों द्वारा घनश्याम रायसिंघनी ने करवाया।
देवेश भभानी की हेवन नोवेल पुस्तक का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। मंच संचालन अधिक चंचलानी ने किया। नरेश माखीजा ने अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, उसके बाद सामूहिक नृत्य तुहिंजे चेहरे ते प्रस्तुत किया गया। उसके बाद कलम करे दिल मजबूर, तथा तुहींजे कुरन कुरन की प्रस्तुति की गई, उसके बाद बहुत ही प्रसिद्ध गायक सागर लालवानी ने प्रस्तुति दी,फिलर जाल सा जुदाई ने खूब हंसाया। बाद में नाटक मानवीय रिश्तों पर आधारित नाटक संबंध प्रस्तुत किया गया। बाद में एकल गीत हिन जन्म हुन जन्म की प्रस्तुति की च जाग सिंधी जाग ग्रुप डांस शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में सागर लालवानी ने एक और गीत गाकर मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष नरेश लालवानी ने सभी अतिथियों और दर्शकों का धन्यवाद दिया। राधाकृष्ण सावलानी प्रचार सचिव।
बैंक एंप्लोई सिंधु संगम का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ संपन्न।
(Visited 29 times, 1 visits today)