विभिन्न धार्मिक स्थलों पर हुई चोरी की 31 वारदातों का खुलासा।

Listen to this article

राजस्थान पुलिस की कार्रवाई, चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार हनुमानगढ़ 19 जून। टाउन थाना क्षेत्र में 9 जून की रात फतेहगढ़ श्याम सिंह बास गुरुद्वारे में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी संदीप उर्फ बुग्गी पुत्र गिरधारी लाल मेघवाल (18) निवासी वार्ड नम्बर 3 थाना जंक्शन और सतपाल सिंह पुत्र लखवीर सिंह रायसिख (20) निवासी वार्ड नम्बर 5 थाना टिब्बी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के धार्मिक स्थलों पर हुई 31 चोरी की वारदात कबूली है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में थाना टाउन स्थित गुरुद्वारे के पाठी जसकरण सिंह द्वारा 10 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई गई की रात 3:00 बजे गुरुद्वारे में दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे पकड़ लिया। कुछ देर में दो अन्य व्यक्ति गुरुद्वारे के अंदर से सामान लेकर आए और सभी उन्हें धक्का देकर फरार हो गए। आरोपी पुरुषोत्तम बाग गुरुद्वारा व गोदारा बाग गुरुद्वारा में लाखों रुपए की नकदी व कृपाण लेकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।धार्मिक स्थल पर चोरी की घटनाओं पर जनाक्रोश को देखते हुए आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में एसपी चौधरी द्वारा इन घटनाओं को ट्रेस आउट करने के निर्देश देते हुए एएसपी जस्सा राम बोस व सीओ अरविंद कुमार के सुपरविजन और एसएचओ टाउन दिनेश सारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें एसएचओ सदर लखबीर सिंह को शामिल किया गया। मानवीय आसूचना, तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से अज्ञात मुल्जिमों की पहचान कर टीम ने घटना में शामिल आरोपी संदीप उर्फ बुग्गी व सतपाल को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि इन की गैंग में 8-10 अन्य सदस्य और हैं, जो अलग-अलग गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। मुख्यतः इनके द्वारा गुरुद्वारा, मंदिर और गौशाला में चोरी की वारदात की जाती है।

(Visited 9 times, 1 visits today)