पूज्य सिंधी पंचायत ने किये तपोभूमि भगवान श्री झूलेलाल मंदिर के दर्शन।

Listen to this article


आज दिनांक 4 जून 2023 को पूज्य सिंधी पंचायत समिति, निवारू, जयपुर, राजस्थान ने श्री झूलेलाल वरुण देव की तपोभूमि पावन नंगली धाम के दर्शन किये व बाबा को भोग अर्पण करके बाबा की आरती, पल्लव व अरदास करके बाबा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की व भगवान झूलेलाल के भजनो द्वारा बाबा का गुणगान किया भगवान झूलेलाल की तपोभूमि के दर्शन के लिए पूज्य सिंधी पंचायत निवारू, जयपुर के महासचिव महेश सुखलानी, उपाध्यक्ष गोरी शंकर पंकवानी, कोषाध्यक्ष जय कुमार जेठवानी, अंबाबाड़ी सब्जी मंडी अध्यक्ष प्रदीप रुपानी, मेंबर पंचायत सनी आडवाणी एवं मातृ शक्ति महिला मण्डल रही मौजूद। जिन्होंने बाबा के दर्शन करके बाबा से अरदास की व बाबा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की और साथ ही यह भी कहा कि काफी समय से इस मंदिर की चर्चा सुनी थी आज भाग्य से दर्शन लाभ भी प्राप्त हुए। मंदिर के सेवादार लोकेश भगत ने आए हुए सभी दर्शनार्थियों मंदिर के इतिहास के बारे में बताया एवं जानकारी दी।

(Visited 154 times, 1 visits today)