परशुराम जयंती के पुर्व में विश्वजन कल्याणार्थ नव चण्डी यज्ञ एवं शिव जी का अभिषेक किया गया श्री वेद माता गायत्री मन्दिर भांकरोटा में धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय के सान्निध्य में 22तारीख को परशुराम जयंती के पुर्व दिवस पर मन्दिर में विश्वजन कल्याणार्थ शिव शक्ति आराधना कर परशुराम जी का पूजन किया गया इस अवसर पर यज्ञ की पुर्णाहुति में गोपाल शर्मा महानगर टाइम्स के संस्थापक , मेहन्दीपुर बाला जी शिक्षा सचिव सुदिप तिवारी ,परकोटा गणेश मन्दिर के युवाचार्य अमीत शर्मा,गीता गायत्री मन्दिर के राज कुमार चतुर्वेदी, सांई बाबा मन्दिर के संजय त्यागी,कमलेश शर्मा, एवं मन्दिरों के महन्तों व सन्तों ने पुर्णाहुति में शामिल हुए व गोपाल शर्मा ने परशुराम जी के जीवन के आदर्शों का पालन करने के लिए कहा अन्त में नाथु राम ,डा प्रशान्त शर्मा ने सभी को दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया।
परशुराम जयंती के पूर्व में पूजा अर्चना
(Visited 180 times, 1 visits today)