सुगम एवं सुरक्षित यातायात। जयपुर ट्रेफिक पुलिस

Listen to this article


भारी वाहन (बस/लो-फ्लोर / ट्रक) चालकों हेतु आयोजित सुरक्षित चालन प्रशिक्ष यातायात नियंत्रण कक्ष में चल रहा 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जयपुर पुलिस सेवार्थ, सुरक्षार्थ जयपुर दिनांक-14.03.2023, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ के निर्देशन में यादगार भवन स्थित सडक सुरक्षा एवं जागरूकता कक्ष में यातायात पुलिस एवं आईआई
(Institute of Road Traffic Education) के संयुक्त तत्वाधान में भारी वाहन सुरक्षित चल प्रशिक्षण कार्यक्रम (दिनांक 13 मार्च से 28 मार्च 2023 तक) आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में रोडवेज, लो-फ्लोर, लोक परिवहन, प्राईवेट ट्रेवल्स, ट्रक चालक एवं पुलिस के चालकों को बैचवाईज प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात श्री प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से परिवार पर होने वाले दुष्प्रभाव का उल्लेख कर कहा कि वाहन चालक यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करें। ध्वनी प्रदूषण से होने वाले मानसिक व शारीरिक प्रभाव की जानकारी देते हुए शहर में शोर प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु सभी चालकों को बेवजह हॉर्न नहीं बजाने हेतु निर्देशित किया । यातायात पुलिस द्वारा डेसीबल मीटर से प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। सावर्जनिक परिवहन यान में सवारी उतारते व बैठाते समय विशेष सावधानी रखी जाए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। सभी चालक नये मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की जानकारी रखें और उनका पालन कर आदर्श चालक बनें। पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिये गये। सीनीयर फेकल्टी ड्राईवर ट्रेनिंग आईआरटीई श्री नरबीर सिंह द्वारा “मोटर व्हीकल्स (ड्राइविंग) रेग्यूलेशन्स 2017′ के अन्तर्गत ड्यूटीज ऑफ ड्राइवर एंड राइडर्स, ओवरटेकिंग, स्पीड, राइट ऑफ द वे, लेन ड्राइविंग, पार्किंग आदि नियमों के सम्बंध में प्रतिभागियों को ऑडियो/ विजुअल माध्यमों से सड़क पर व्यावहारिक परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी गई। 4:पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रोडवेज, लो-फ्लोर, लोक परिवहन, प्राईवेट ट्रेवल्स, ट्रक चालक व यातायात शिक्षा प्रकोष्ठ के अधिकारी / कर्मचारी रहे।उपस्थित ।

(Visited 14 times, 1 visits today)