लाखों की साइबर ठगी का आरोपी झारखंड से गिरफ्तार : योनो एप की केवाईसी अपडेट करने की कह ठगे थे 4 लाख रुपये जोधपुर 13 फरवरी। बैंक एप की केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक शातिर जालसाज को थाना मथानिया पुलिस ने झारखण्ड से गिरफ्तार किया है। ठगी के सम्बन्ध में मथानिया निवासी एक युवक ने एक महीने पहले 4.32 लाख रुपये की धोखाधड़ी किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
डीसीपी ईस्ट डॉ अमृता दुहन ने बताया कि पकडा गया आरोपी पना लाल तुरी पुत्र भास्की झारखण्ड के गिरिडीह जिले में थाना मुफसिल क्षेत्र के गांधीनगर बनियाडीह का रहने वाला है। साइबर ठगी के संबंध में 9 जनवरी को थाना मथानिया निवासी सुमेर पवार में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट में बताया गया कि योनो एप की केवाईसी अपडेट करने की कह उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। ई-केवाईसी के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल एक्सेस प्राप्त कर रिमोट सिस्टम से 432498 रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर उसी समय थाना पुलिस द्वारा साइबर पोर्टल और 1930 पर कंप्लेंट दर्ज करवा समस्त ट्रांजैक्शन फ्रीज करवाए गए। डीसीपी डॉ दुहन ने बताया कि थाना अधिकारी मथानिया राजीव भादू के नेतृत्व में प्रोबेशनर एसआई महेंद्र कुमार व कांस्टेबल मंगतूराम एवं बलवंत राम की एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा लाभान्वित विभिन्न बैंक खातों व क्रेडिट कार्ड की जानकारी कर इनके नोडल ऑफिसर से संपर्क कर ट्रांजैक्शन होल्ड कराया गया। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपी पना लाल तुरी को झारखंड से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने करीब 2 लाख का ट्रांजैक्शन अपने क्रेडिट कार्ड में किया था, इससे यह क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया। इनके गिरोह के व्यक्ति लोगों को मैसेज के जरिए लिंक भेज कर उनके मोबाइल को रिमोट सिस्टम पर लेकर क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं। बाद में क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर नकद रकम प्राप्त कर लेते हैं। इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार जोधपुर
(Visited 8 times, 1 visits today)