धूमधाम से मनाया गया जन्मदिवस समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी

Listen to this article

समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी ने अपना जन्मदिन परिवार, संबंधियों एवं इष्ट मित्रों के साथ विभिन्न धार्मिक, यज्ञ अनुष्ठान आदि कार्यक्रम करते हुए बहुत ही सादगी और उत्साह के साथ मनाया। दिन की शुरुआत सुबह को माता पिता का आशीर्वाद लेकर तत्पश्चात मामा की होटल के पास स्थित शिव मंदिर में पुलाव प्रसादी का भोग लगाकर आम जनों में वितरित किया अमरपुरा धाम मैं माल्यार्पण करने के पश्चात संत श्री मोनू साईं से सपरिवार आशीर्वाद लेकर एवं पखर प्राप्त करके फिर आर्य समाज राजापार्क स्थित यज्ञशाला में श्री रवि नैयर जी के सानिध्य में सपरिवार यज्ञ में भाग लिया।कार्यक्रम में मालती त्रिलोकानी, मालवी त्रिलोकानी, श्लोक शर्मा, मोहिता त्रिलोकानी, रवि नैय्यर, गुलशन मक्कड़, जितेंद्र त्रिलोकानी, रोहित जसनानी, संजीव नारंग,राजन सरदार, गिरधारी कृष्णानी, दौलत त्रिलोकानी, रमेश हरपलानी, राजेश टेलवानी, दीवान रावतानी, पदमा हेमनानी, गीता सरदार, मनोज लोकवानी, मेहरचंद परनामी, रोहित जश्नानी, नरेश अरोड़ा, पंकज गुलाटी,संजीव नारंग, हरीश खेमानी, संजय वाधवा,ममता शर्मा,गीता वासवानी, कशिश जैन,कविता गंगवानी,गणेश राजपाल, रेखा जैन,संजय वाधवा, नरेश अरोड़ा, अंजना त्रिलोकानी, सुनीता राठौड़ आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे

(Visited 36 times, 1 visits today)