बुजुर्गों की पीड़ा को लेकर एक शॉर्ट फिल्म की तैयारी।

Listen to this article

जय श्री झूलेलाल
दोस्तों कुछ बुजुर्ग मां-बाप को अपनी औलाद के द्वारा मानसिक प्रताड़ना अनैतिक तरीके से बुजुर्गों को परेशान करना। एवं उनके ढलती उम्र में उनका साथ छोड़ देना। इन सभी बातों को लेकर सिंधी समाचार राजस्थान की डायरेक्टर रेखा धनकानी एवं रमेश भगत के द्वारा एक छोटी सी शॉर्ट मूवी जो की सिंधी भाषा में रिकॉर्ड की जा रही है। जानकारी देते हुए रेखा धनकानी ने बताया कि आजकल कुछ बुजुर्गों के साथ उनके बच्चे अच्छा व्यवहार नहीं करते। उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचाते हैं। और बात यहीं खत्म नहीं होती कुछ बच्चे तो अपने बूढ़े मां बाप को बिल्कुल अकेला और तन्हा छोड़ देते हैं। इन सभी बातों को लेकर एक शॉर्ट मूवी तैयार करने की तैयारी जारी है जो कि जल्द होगी आप लोगों के समक्ष । आपके अपने चैनल सिंधी समाचार राजस्थान के माध्यम से।
जय श्री झूलेलाल

(Visited 22 times, 1 visits today)