40 लाख के गबन में गौशाला का मुनीम गिरफ्तार

Listen to this article

फर्जी रसीद बुक व चारा कांटा पर्ची छपवा कर किया था गबन नागौर 22 दिसंबर। कोतवाली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित महावीर गौशाला में 40 लाख रुपए के गबन करने के आरोप में मुनीम हनुमान राम विश्नोई पुत्र श्रवण राम निवासी पाबूथल सतेरण थाना श्रीबालाजी नागौर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुनीम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गोशाला की फर्जी रसीद बुक व चारा कांटा पर्ची छपवा कर गोशाला की रकम का गबन किया था। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि महावीर गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह ने 10 नवंबर को थाना कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मुनीम हनुमान विश्नोई पिछले 5 सालों से गौशाला के आय-व्यय का कार्य करता है। आरोपी ने फर्जी रसीद बुक छपवा कर दान दाताओं द्वारा दी गई राशि हड़पने के साथ गौशाला की काफी राशि का गबन किया है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। थानाधिकारी हनुमान सिंह के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी एसआई शिव सिंह द्वारा त्वरित अनुसंधान व साक्ष्य संकलन कर आरोपी हनुमान राम को गिरफ्तार किया है। जिससे गबन की गई राशि की बरामदगी व अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

(Visited 10 times, 1 visits today)