उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को लंदन में आयोजित यूके इन्वेस्टर मीट के दौरान, माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रवासी राजस्थानी समुदाय से संवाद किया गया।उन्होंने कहा कि यूके के प्रवासी समुदाय की उद्यमिता राजस्थान में व्यापार को प्रोत्साहित कर नए रोजगार के अवसर पैदा कर सकती है और राज्य में नवाचार को बढ़ावा दे सकती है।दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार ‘विकसित राजस्थान 2047’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। ‘#RisingRajasthan’ के तहत, मैने प्रवासी राजस्थानी समुदाय से अनुरोध किया कि वे हमारे राज्य में व्यापारिक अवसरों का अन्वेषण करें और नवाचार तथा निवेश के माध्यम से विकसित राजस्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।
(Visited 15 times, 1 visits today)